बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्र दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र सर्जन विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तेज सिंह, डा. पीके झा, सहायक प्राध्यापक डा. निशा भारती और डा. निधि सिंह सीनियर रेजिडेंट ने अपने नेत्रों को प्यार करने के संदेश के साथ उचित देखभाल के साथ बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में जानकारी दी। डॉ. पीके झा ने कहा कि मोबाइल एवं कंप्यूटर के सही प्रयोग, आंखों की समस्या पर उचित उपचार, बच्चों के आंखों की समस्या और उनके लिए सावधानियों के साथ सफेद मोतियाबिंद, काला मोतिया, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से होने वाले रेटिना पर होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंखों का विशेष ध्यान रखें। खुद के स...