गया, जुलाई 6 -- शहर के पुरानी गोदाम स्थित श्री मारवाड़ी पंचायत भवन में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस बार शिविर में आंखों की जांच की गयी। शिविर में 114 लोग आए। डॉ. मिथुन दास व डॉ. सुष्मिता चौधरी ने शिविर में आए लोगों की रेटिना की जांच करते हुए उचित परामर्श दिए। शिविर में सबसे पहले संयोजक शिव शंकर अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने चिकित्सकों का स्वागत किया। डॉ. मिथुन दास ने बताया की अपनी पलकों को बार-बार झपकाएं ताकि आपकी आंखें नम रहें। अपनी उंगलियों से अपनी आंखों के आसपास धीरे-धीरे मालिश करें। डॉ. सुष्मिता चौधरी ने बताया कि स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय बिताने से बचें। आंखों की नियमित जांच करवाएं। आंखों को आराम देने के लिए पर्याप्त नींद लें। शिविर में अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, रितेश धानुका के सा...