पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 26 वां विश्व दृष्टि दिवस पर सप्ताह समारोह जागरुकता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच आंखों की देखभाल करने के लिए जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित लोगों को आंखों के देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इनमें मुख्य रूप से मोबाईल का स्क्रीन लम्बे समय तक नहीं देखना, प्राकृतिक रौशनी में समय बिताना, नियमित आंखों की जांच करवाना, विटामीन ए से भरपूर आहार का सेवन करना आदि के संदर्भ में बताया गया। आंखों की देखभाल एवं जागरुकता के लिए बैनर, पोस्टर, स्कूल में आई स्क्रीनिंग कैम्प एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार ए...