धनबाद, सितम्बर 22 -- झरिया। भौंरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाजटांड़, झरिया-2 में रविवार को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (2022-27) के तहत नव साक्षरों का बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता आंकलन परीक्षा (एफएलएनएटी) हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक मदन प्रसाद नायक ने बताया कि इसमें 21 महिला व 4 पुरुष नवसाक्षर शामिल हुए। मौके पर सहायक अध्यापक-सह-वीक्षक राजकुमार यादव, अध्यक्ष पशुपति महतो, समाज सेवक तुलसी तुरी, सचिन महतो, रमेश सोरेन, राधेश्याम मल्लिक, मोनिका देवी, जितेन महतो, अजीत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...