रामपुर, फरवरी 2 -- शनिवार को संस्था विद्या कुंवर हैरीटेज चिल्ड्रेन सभा के तत्वावधान में तीन दिवसीय आंखों के कैंप का समापन हुआ। जिसमें बच्चों महिला सहित 747 लोगों को लाभ मिला। कैम्प में ग्रामीण, वृद्धजनों, गरीबों एवं स्कूल के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच, दवाईयाँ तथा चश्मों का वितरण किया गया। इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ संस्थापक माननीय गंगा शंकर पाण्डेय, प्रबंधक माननीय मनोज कुमार पाण्डेय और स्कूल प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने एक साथ फीता काटकर किया। कैंप को सफल बनाने में डॉक्टर रामावतार श्रीवास्तव, निशा, विमल मौर्य, गुड्डू श्रीवास्तव और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। 295 बच्चों, 452 महिलाओं और पुरुषों को मुफ्त चश्में और दवाईयां वितरण की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...