झांसी, नवम्बर 20 -- जनपद भर में तीन सौ से अधिक गोशालाएं बनी हुई है। जहां के लिए डीएम काफी पहले आदेश कर चुके है कि सभी गौशालाओं को सर्दीली हवाएं से बचाने के उपाय किए जाएं। आपका अपना हिन्दुस्तान मौजूदा स्थितियों को परखने के लिए ग्राम क्षेत्रों में पहुंचा। यहां देखा कि सभी गौवंश को सर्दी से बचाने के इंतजाम नाकाफी है। सकरार गौशाला में आधा दर्जन सेवाकर्मी ऐसे मिले जिनका भुगतान नहीं किया गया। इनका कहना था कि समय पर भुगतान न होने से घर की गृहस्थी भी गड़बड़ा रही है। मौसम बदल रहा है और सर्दीली हवाएं अब आम लोगों को परेशान भी करने लगी है। तापमान अभी अधिकतम 20 पहुंच रहा है तो न्यूनतम 11 तक भी आ रहा है। पर मौसम विज्ञानियों की मानें तो बहुत जल्द मौसम करवट लेगा और तेज कड़ाके की सर्दी का लोगों को सामना करना होगा। ऐसे में गौवंशों के लिए भी मुसीबत होगी। उधर ज...