रांची, जुलाई 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर स्थित सेरेंगहातू गांव के समीप शनिवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने किया। इस दौरान पुलिस टीम ने मुख्य सड़क से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कड़ाई से जांच की। वाहनों की चेकिंग के क्रम में पुलिस ने चारपहिया वाहन चालकों की सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट सहित वाहनों के वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, और बीमा आदि दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। साथ ही पुलिस ने डिक्की और यात्रियों के बैग की तलाशी भी ली, ताकि कोई आपत्तिजनक वस्तु न ले जायी जा रही हो। थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी ने चेकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्त...