रांची, जून 5 -- अड़की, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी सहित उपस्थित कर्मियों ने थाना परिसर में कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। साथ ही संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से करेंगे। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिशा में हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...