गोरखपुर, अगस्त 26 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। मस्तान शाह बाबा का उर्स सोमवार को बड़े अक़ीदत ढगं से मनाया गया। लोगों ने चादर व गागर पेश किया और देश की तरक्की और अमन व शांति की दुआएं मांगी। मोतीराम अड्डा के अंसारी टोला मे मस्तान शाह बाबा का उर्स अदब व अक़ीदत के साथ मनाया गया। उर्स मे दूर दराज के लोगों ने भी शिरकत की और चादर व गागर पेश की मुख्य अतिथि के रुप में हाजी खुर्शीद आलम खान हीरो एजेन्सी के मालिक थे। कमेटी के लोगों ने उनको माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मदरसे के नाजिम मु० इदरीस, प्रिन्सिपल हाफिज रहमत अली, सदस्य मु फारुक, इरसाद अहमद, मु इसराइल, जाकिर अली, सोनू अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...