रुडकी, अक्टूबर 13 -- सोमवार को क्षेत्र में अहोई अष्टमी का व्रत रख महिलाओं ने विधि विधान से अहोई माता की पूजा-अर्चना की। माताओं ने अपनी संतान की दीर्घायु और परिवार की सुख-शांति की कामना की और देर शाम तारों के दर्शन के बाद व्रत खोला। दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को पारंपरिक विधि से पूजा कर बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर पूजा संपन्न की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...