अमरोहा, अक्टूबर 14 -- मंडी धनौरा। अहोई अष्टमी पर्व पर सोमवार को क्षेत्र में माताओं ने पुत्रों की रक्षा के लिए व्रत रखकर पूजा-अर्चना की। देर शाम में तारों को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया। मान्यता है कि इस दिन माताएं अपनी संतान की रक्षा के लिए निर्जल व्रत रखकर देर शाम में तारों को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। शाम होते ही घरों में पूजा अर्चना शुरू हो गई। महिलाओं ने अहोई माता की पूजा कर तारों को अर्घ्य दिया। इस दौरान शीला देवी, पूजा शर्मा, इंदु गुप्ता, रुचि रानी, प्रभा देवी, कुसुम रानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...