सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अहोई अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि के लिए महिलाओं ने अहोई अष्टमी का उपवास रखा। उपवास में महिलाओं ने अहोई माता की पूरे विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना की। उपवास को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर मनाए जाने वाले अहोई पर्व को धूमधाम से मनाया गया। शाम होने के बाद तारे दिखाई देने के पश्चात अहोई माता की पूजा- अर्चना की। कई स्थानों पर महिलाओं ने एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से अहोई माता की पूजा - अर्चना की। दीवार पर बनी अहोई माता की आकृति पर अहोई माता को भोग लगाने के बाद ही महिलाओं ने अपने उपवास को खोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...