आगरा, दिसम्बर 12 -- अहीर पाड़ा क्षेत्र के निवासियों को छोटे सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अब बाहर होटल या धर्मशाला का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर संवाद केंद्र का निर्माण कार्य तेजी से करा रहा है। लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करेगा। पूर्व पार्षद मोहन शर्मा के कार्यकाल में संवाद केंद्र का एस्टीमेट तैयार कराया गया था, लेकिन किसी कारणवश काम शुरू नहीं हो सका। बाद में वर्तमान पार्षद मंजू प्रजापति ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग की थी, जिसके बाद नगर निगम ने अनुमति प्रदान कर निर्माण प्रक्रिया को गति दे दी। क्षेत्रीय अवर अभियंता मुकेश कुमार के अनुसार भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल...