गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 25 मई को भव्य आयोजन किया जाएगा। सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होने वाले इस समारोह में अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस महासम्मेलन के संयोजक डॉ अशोक।दिवाकर व विभाग संयोजिका डॉ इंदु राव ने बताया कि शिव भक्त समाज के लिए सर्वदा समर्पित रहने वाली राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जन्म की त्रिशताब्दी महासम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय महामंत्री गीता भट्ट शामिल होंगी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश कथूरिया, जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत डॉ धीरा खंडेलवाल महासम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। इस महासम्मेलन को गरिमामई बनाने...