लखीमपुरखीरी, मई 30 -- कस्बे में अहिल्याबाई होल्कर की त्रीशताब्दी पर पार्क निर्माण को लेकर नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र मिश्रा ललित कला अकादमी संस्कृत विभाग द्वारा पार्क का शिलान्यास किया गया है। संचालन अध्यापक संजीव पाल ने किया है। विशिष्ट अतिथि शिवा गुप्ता, सुशील वर्मा, कमलेश वर्मा, सूरज मिश्रा, सुशीला वर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम का आयोजन जगदीश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से पार्क का शिलान्यास किया है। मुख्य अतिथि ने जनता को संबोधित करते हुए माता अहिल्याबाई होल्कर की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वह न्याय की देवी थी। समाज को नई दिशा देने को लेकर सती प्रथा के दौरान वह सती नहीं हुई थी। उन्होंने अप...