कौशाम्बी, मई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के संत गाडगे नगर में बुधवार को शेफर्ड टाइगर फोर्स की बैठक हुई। इसमें 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती भव्य तरीके से जिलेभर में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील पाल ने की। शेफर्ड टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील पाल ने बताया कि 31 मई को माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मूरतगंज बाजार में एसबीआई बैंक के पास मनाई जाएगी। इसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के विभिन्न मोहल्लों में भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने सनातन धर्म के लिए कार्य किया। उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। मुख्य वक्ता जिला संयोजक बच्चन पाल ने कहा कि संगठन द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती भव्य तरीके से...