मुजफ्फर नगर, मई 19 -- सीताशरण इंटर कालेज खतौली में पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रंगोली एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दौड़ प्रतियोगिता हुई। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डीआइओएस राजेश श्रीवास के आदेश पर सीताशरण इंटर कालेज में रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर विद्यालय में कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. कुंवर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने रानी अहिल्याबाई होल्कर की महान कार्यों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उनके संघर्ष को बताया गया। इस अवसर पर अध्यापक अनमोल कुमार, राजेश कुमार, बबलू कुमार, डा. सुधीर कुमार, देवी सिंह, दीपक गुलाटी, शुभम पाल, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...