मुरादाबाद, मई 30 -- ब्लाक सभागार में इंदौर की महारानी मराठा राजमाता एवं धर्म शिक्षिका अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश सैनी ने उनको न्याय की देवी का रूप बताया। कहा भाजपा सरकारें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही हैं। भाजपा महिला मोर्चा की नेता लवी सक्सेना ने अहिल्याबाई होल्कर का योगदान बताया उन्होंने माहेश्वरी का शाही महल एवं अहिल्या घाट वाराणसी का निर्माण कराया, बारह ज्योतिर्लिंग में सोमनाथ मंदिर का कायाकल्प कराया। बनारस का काशी विश्वनाथ मंदिर उन्हीं की देन है। शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बारह गांवों के तीस लाभार्थियों को चाबी एवं स्वीकृति पत्र सौंपे। राष्ट्रीय ग्...