काशीपुर, मई 23 -- जसपुर। ग्राम शिवराजपुर पट्टी स्थित आदर्श एजुकेशन ग्रुप कॉलेज में आयोजित महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने महारानी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी देकर उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इससे पहले कॉलेज चेयरमैन पवन कुमार टिन्नी, सचिव संजय सिंधवानी ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां महुआडाबरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी, सोनू चौधरी, हरप्रीत हैप्पी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...