गढ़वा, जून 2 -- बिशुनपुरा। अहिल्याबाई होल्कर 300 वीं जयंती समाज सेवी रामनाथ पाल के आवास पर मनाई गई। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए पाल समाज के लोग शामिल हुए। मौके पर उपस्थिति उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर कुशल शासक, परोपकार और समाज सुधारक के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मंदिरों, धर्मशालाओं और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मौके पर मनोज पाल, अनिल पाल, इंद्रदेव पाल, महेंद्र पाल, पृथ्वी नाथ पाल, कृष्णा पाल, सुनील पाल, प्रदीप पाल, छोटू पाल, रामप्रवेश पाल, राजू पाल, इंद्रदेव पाल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...