लखीमपुरखीरी, जून 1 -- पलिया शहर में पाल डिवाइन हास्पिटल परिसर में अहिल्याबाई देवी होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन व रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. गौतम पाल की अगुवाई में रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। रैली का शुभारंभ डा. गौतम पाल ने अहिल्याबाई देवी होलकर के जयकारों के साथ किया। रैली पाल डिवाइन हास्पिटल से निघासन रोड होते हुए, कमल चौराहा, बाईपास रोड से दुधवा तिराहा से स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड से होकर कोतवाली रोड से निघासन रोड होते हुए दोबारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। इस दौरान शहर में रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...