गंगापार, मई 29 -- महिलाओं के उत्थान व सम्मान का सारा श्रेय अहिल्याबाई होल्कर को जाता है। यह बातें भाजपा यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मेजा विकास खंड के सभागार में विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाओं के बीच में कही। कहा कि अहिल्याबाई जब तक जीवित रही महिलाओं व समाज के लिए प्रेरणा की श्रोत रही। उनके जीवन आदर्शो से हम सब को बहुत कुछ सीख मिलती है। ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर अपना बिचार रखते हुए भाजपा नेता गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि बेटियां बेटों से अब किसी मायने में कम नहीं हैं। भाजपा सरकार ने बेटियों व महिलाओं के उत्थान हेतु कई योजनाएं चला रखी है, जिसका सीधा लाभ बेटियों व महिलाओं को मिल रहा है। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला मंत्री राजेश कुमार पाल, भाजपा जिला म...