गाजीपुर, मई 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। सोमवार को अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान में जिले के 6 विधानसभाओं में भाजपा ने जनप्रतिनिधि अतिथि सम्मेलन आयोजित किया। बहरियाबाद में विधानसभा जखनियां के राज़ पैलेस बहरियाबाद मे जनप्रतिनिधि सम्मेलन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य व गाजीपुर के पूर्व जिला प्रभारी डा नन्द किशोर पांडेय ने जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण, सम्बर्धन तथा समृद्धि मे देश की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब देश मे मुगल आक्रांताओं द्वारा सनातन संस्कृति के चिन्हों को मिटाने का प्रयास किया गया तब रानी अहिल्याबाई होलकर ने पूरे देश में सभ्यता के लिए काम करते हुए और मंदिरों के जीर्णोद्धार नदियों पर...