सहारनपुर, मई 20 -- नकुड़। केएलजीएम इंटर कालेज में वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सरस कुमार गोयल ने छात्रों की 200 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आयुषी, तेजस्वी व जशनप्रीत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में खुशबू प्रथम, मनप्रीत द्वितीय व अनिया तृतीय स्थान पर रही। प्रबंधक सरस कुमार गोयल ने सभी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को अहिल्याबाई होलकर के जीवन एवं कार्यों से परिचित कराया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...