मऊ, मई 22 -- मऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत बुधवार को जिला संगोष्ठी का आयोजन एसआर प्लाजा भुजौटी में किया गया। जिला संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। कहा कि भाजपा उन सभी महात्माओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है, जिन्होंने समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज हित में अनेकों योजनाएं चला रखी है। भारत की वीरांगनाओं ने हमारे देश और समाज को सुरक्षित रखा। उसी क्रम में महारानी अहिल्याबाई होलकर ने अपनी कुशलता से शासन और समाज को नई दिशा दी। रानी अहिल्याबाई होलकर ने अपने प्रतिभा और योग्यता के बल पर साधारण परिवार से निकलकर ...