वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि हजार वर्षों से चली आ रही पितृसत्ता परंपरा बदलने का जो साहस अहिल्याबाई ने दिखाया, वह आज लाखों महिलाओं को प्रेरणा दे रहा है। नारियां कभी किसी से कम नहीं रहीं, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हों। वह शनिवार को सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष में अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती उत्सव के उपल्क्ष्य में राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 'दुहिता का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि जो दो कुलों को जोड़े और एक साथ संभालकर चले, वही दुहिता है। जिन महिलाओं को पाकिस्तान ने नीचा दिखाया था, उन्हीं महिलाओं को सामने खड़ा करके हमने दिखा दिया कि हमारे देश की महिलाएं किसी से कम नहीं है। इस दौरान उन्होंने मैं काश...