अयोध्या, मई 31 -- अयोध्या, संवाददाता। अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि भारतीय इतिहास में सबसे पहले सुशासन लाने का कार्य अहिल्याबाई होलकर ने किया। सुशासन की वर्तमान व्यवस्था, जिसमें किसानों को नुकसान का मुआवजा देना, विधवाओं का समूह गठन कर रोजगार से जोड़ना शामिल है, इसकी शुरुआत अहिल्याबाई होल्कर ने की थी । उन्होंने कहा कि हम आक्रांताओं का इतिहास पढ़ते हैं, लेकिन हमें वह इतिहास जानना चाहिए, जो महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, अहिल्याबाई होलकर और झांसी की रानी जैसे भारतीय महापुरुषों से जुड़ा है । उन्होंने अपने को देवभूमि उत्तराखंड का बताते हुए भगवान राम की जन्म भूमि उत्तर प्रदे...