बलिया, अक्टूबर 15 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जाम गांव में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में बुधवार को रामलीला मैदान में अहिरावण और रावण वध ले लीला का सजीव मंचन किया गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। लीला मंचन के क्रम में अपने भाई पुत्रों को खो चुके लंकापति रावण ने पाताल लोक जाकर वहां अपने भाई अहिरावण से राम लक्ष्मण दोनों भाईयों का अपहरण कर उनको मां जगदम्बा के सामने बलि देने की बात कहता है। जिसपर अहिरावण अपनी माया से राम लक्ष्मण सहित बानरी सेना को गहरी नींद में सुला कर राम लक्ष्मण को पाताल पूरी में ले जा कर मां जगदम्बा के सामने उनकी बलि देने की तैयारी करता है। तभी नींद से उठे बानरी सेना के महाबली हनुमान जी ने पाताल लोक में जाकर अहिरावण की पूजा भंग कर मल्ल युद्ध के दौरान उसका वध कर देते हैं। ततपश्चात स्वय...