मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र से एक युवती दो दिनों से घर से लापता है। परिजनों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत अहियापुर थाने में दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसी दौरान जानकारी मिली कि उसी रात घर के पीछे फोरलेन पर एक कार आई थी। एक युवक कार में बैठाकर ले गया है। पता चला है कि युवती कोल्हुआ पैगम्बरपुर के कदम चौक निवासी अजीत पासवान के संपर्क में थी। जब परिजन ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे तो वह वहां से गायब मिला। परिजनों का आरोप है कि उसके घर पर मौजूद उसकी मां रिंकी देवी ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी। परिजनों को आशंका है कि युवती को गलत नीयत से कहीं ले जाया गया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अजीत नशे का सेवन ...