मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कच्ची पक्की चौके के पास एटीएम में चोरी की वारदात से पहले कार सवार बदमाशों ने अहियापुर के जीरोमाइल स्थित एक एटीएम में चोरी का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों के हलचल के बाद चोर वहां से भाग निकले। इसके बाद कच्ची पक्की में इस वारदात को अंजाम दिया। अहियापुर का मामला सामने आने के बाद पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो कच्ची पक्की में हुई घटना से महज कुछ देर पहले ही उस इलाके में छापेमारी कर पुलिस टीम लौटी थी। इसके बाद ही रेकी कर रहे कार सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने की आशंका है। फिलहाल, पुलिस के वरीय अधिकारी उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल इसकी भी सत्यापन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...