मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर में फोरलने पर सोमवार की रात अपराधियों ने दाल लदा ट्रक लूट ली। चालक को बंधक बनाकर तुर्की के पास सड़क किनारे बांधकर फेंक दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया कि दाल लदा ट्रक पटना से सीतामढ़ी जा रहा था। संगम घाट के पास चार अपराधियों ने ट्रक को घेर लिया। हथियार के बल पर चालक व गाड़ी को कब्जे में ले लिया। चालक को गाड़ी में बांधकर रख लिया और पटना की ओर लौटते हुए तुर्की में सड़क किनारे फेंक दिया। दाल समेत ट्रक लेकर अपराधी फरार हो गए। बताया गया कि ट्रक में करीब 10 लाख रुपये की दाल लोड थी। मंगलवार को चालक के बयान के आधार पर अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...