मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक नवनिर्मित मकान से चार कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। यह मकान अभी खाली था और अवैध रूप से शराब रखने में इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान की तलाशी ली तो वहां विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब से भरे चार कार्टन बरामद हुए। हालांकि, मौके से कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। जमादार अंकुरा सिंकू के बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...