मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से दो छात्राएं रविवार को लापता हो गईं। दोनों इंटर की छात्रा है। एक किशोरी मोहमदपुर चौक पर फोटो स्टेट कराने के लिए गई थी। वहीं से लापता हो गई। दूसरी अहियापुर चौक के पास से गायब हो गई। वह मूल रूप से गायघाट थाने क्षेत्र की रहने वाली है। अहियापुर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दोनों किशोरी के पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि छानबिन की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...