मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गई 4500 लीटर शराब को अहियापुर थाना परिसर में रविवार को विनष्ट किया गया। यह शराब 17 विभिन्न कार्रवाई के दौरान जब्त की गई थी। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सभी मामलों में जब्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। अनुमति मिलने के बाद शराब को नष्ट किया गया। बताया कि शराब को खोलकर गड्ढे में बहाया गया और उस पर मिट्टी डालकर ढका गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...