मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। इस संबंध में उसके पिता ने अहियापुर थाने में शिकायत की है। वह मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के कोरलहिया गांव की रहने वाली है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी बीते 11 मई को तय हुई थी। लेकिन, उसने बाल विवाह का विरोध किया और स्वयं अहियापुर थाने पहुंचकर शादी रुकवाने का आवेदन दिया था। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए शाहबाजपुर स्थित कॉलेज में नामांकन के लिए गई थी। परिजनों के अनुसार, चार जुलाई को पिता किसी निजी काम से बंगाल गए थे। लौटने के बाद पांच जुलाई को जब उन्होंने बेटी के बारे में जानकारी ली तो वह घर से गायब मिली। उन्होंने रिश्तेदारों, दोस्तों और कॉलेज में भी पूछताछ की। लेकिन, कहीं से कोई सूचना नहीं...