बरेली, अगस्त 1 -- अहिच्छत्र जैन मंदिर में लाडू महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें दूर दराज से जैन श्रृद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना लाडू अर्पण किया। गुरुवार को रामनगर जैन मंदिर में लाडू महोत्सव मनाया गया। प्रथम कलश मनोज कुमार जैन ने जलाभिषेक किया, सागर से आए सौरभ जैन ने भगवान के ऊपर छत्र चढ़ाया, सुनील जैन ने प्रथम लाडू अर्पण किया। मंदिर पर चातुर्मास कर रहे वसुनंदी महाराज ने मधुर प्रवचन देकर लोगों को जैन धर्म के बारे में बताया। इसके बाद सभी भक्तों ने मां पद्मावती का श्रृंगार किया इस दौरान भव्य रथ यात्रा निकाली गई जो मुख्य मंदिर से चौबीसी मंदिर तक पहुंची, जिसमें जैन अनुयाई भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। बैंड-बाजे के साथ निकाली जा रही रथयात्रा को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी। इस मौके पर दिल्ली, सागर, भिंड, आगरा, फिरोजाबाद, एट...