कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले में मौसम का मिजाज बदल रहा है। अगले 48 घंटे में तापमान में हल्की लेकिन असरदार वृद्धि दर्ज की जाएगी। हालांकि श्यानिवार को तेज धूप एवं उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को परेशानी हुई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, शनिवार को आसमान में 80 फ़ीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रही। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज पुरवा हवा 9 से 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली, जिससे वातावरण में नमी बढ़ी और उमस का असर महसूस किया गया। आने वाले दो दिनों में आसमान में 70 फ़ीसदी बादल बने रहने की संभावना है, जिससे रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। धान की खेती पर सीधा असर मौसम विशेषज्ञों का मान...