मुरादाबाद, फरवरी 16 -- दिल्ली से तशरीफ़ लाए मौलाना हाफ़िज सय्यद मुहम्मद रजा रिज़वी ने कहा कि अहलेबेत की मुहब्बत ही जन्नत की कुंजी है। नगर स्थित इमामबाड़ा हजरत अबुतालिब मे आलमगीर फात्मा के इसाले सवाब की मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना हाफ़िज सय्यद मुहम्मद रजा रिज़वी ने कहा कि रसूले करीम औरअहलेबेत की जिंदगी हमारे लिए नमूना ए अमल है, और हमें उनके बताए रास्ते पर चल कर जिंदगी गुजारनी चाहिए। उन्होंने कुरान और इल्म हासिल करने पर जोर देते हुए कहा कि बिना इल्म के दुनिया और आखिरत में क़ामयाबी नहीं मिल सकती है। मुशाहिद हुसैन के इसाले सवाब की मजलिस को ख़िताब करते हुए बुकनाला से आए मौलाना सरकार मेंहदी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाने के लिए कुर्बानी पेश की । रजा इमाम काजमी के इसाले सवाब की मजलिस को ख़िताब करते हुए सिरसी से आए मौलाना मिसम अब्बास जै...