मुरादाबाद, मई 3 -- क्षेत्र के अहलादपुर मे हजरत मौलाना सूफी शाह अख्तर मिया रहमत उल्लाह ताला अलैही की दरगाह पर दो दिवसीय 30 वें उर्स मुबारक का आगाज़ नात खानी से किया गया। उर्स के मौके पर सैकड़ों की संख्या जायरीन पहुंचे। इस मौके पर ग्राम प्रधान मो. कासिम ने दरगाह पर चादर पोशी कर दुआ मांगी। इस दौरान मौके पर गुलाम रब्बानी, हाजी भूरे, मो. तौसीक, मौ. दानिश, मौ. नदीम, मौ. सकलैन, मौ. नासिर, कारी शरीफ अहमद सज्जादा नसीन, मौ. सानिब, मौ. असलम, कासिम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...