मिर्जापुर, अगस्त 4 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले चौबीस घंटे से रुक-रुक कर लगातार बरसात होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं क्षेत्र के बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अहरौरा बांध जलस्तर 339.2 फीट रिकार्ड किया गया। बांध की जल निकासी 360 फीट पर होती है। बांध अभी लगभग बीस फीट खाली है। इसी तरह डोंगिया बांध का जलस्तर वर्तमान में 5.42 फुट है। जलनिकासी 5.48 फीट पर ओवरफ्लो करने लगता है। बांध के जेई ओमप्रकाश राव के अनुसार सोमवार तक क्षेत्र में अभी तक 20 एमएम बरसात रिकार्ड किया गया है। जरगो जलाशय के अवर अभियंता अजीत पटेल ने बताया की सोमवार को सुबह जरगो जलाशय का जलस्तर 306.03 रिकार्ड किया है। बांध की जलनिकासी क्षमता 322 फीट है। बांध अभी लगभग 16 फीट खाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...