मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- अहरौरा ,हिन्दुस्तान संवाद। अहरौरा बांध से दस दिनों में लगभग 870 मिलियन घनफीट पानी डिस्चार्ज करने के बाद सोमवार की शाम को बांध का जलस्तर 357.02 फीट होने पर सभी गेटों को बन्द कर दिया गया।अहरौरा बांध के अवर अभियंता ओमप्रकाश राय ने बताया की बांध का गेट लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण शनिवार 23 अगस्त को खोला गया था। इधर एक सप्ताह से बांध के आसपास अच्छी बरसात न होने और बांध का जलस्तर लगातार घटने के कारण दस दिन बाद बांध का जलस्तर 357.02 होने पर सभी गेट बन्द कर दिया गया।उन्होने बताया कि इस बीच दस दिनों में लगभग 870 मिलियन घन फीट पानी बांध से निकाला गया। अगर अधिक बारिश होती है और बांध का जलस्तर बढ़ता है। तब गेट खोला जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...