मिर्जापुर, अगस्त 25 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर रविवार को दोपहर बाद चार बजे से अहरौरा जलाशय के सभी गेट बन्द कर देने के बाद जलाशय में पानी बढ़ने के कारण चार घंटे बाद रविवार शाम को लगभग नौ बजे बांध के तीन गेट एक एक फीट से खोलकर पुनः पानी की निकासी शुरु कर दिया गया। बांध के जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि बांध का लेबल जब चार घंटे बाद बढ़ने लगा तो पुनः बांध का तीन गेट खोलकर पानी निकासी शुरु कर दिया गया। सोमवार सुबह लगभग दस बजे बांध का जलस्तर 358.05 पर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...