अमरोहा, अप्रैल 21 -- रविवार दोपहर तीसरे दिन बहाल हुई अहरोई बिजलीघर की आपूर्ति थोड़ी देर बाद ही ठप हो गई। बिजलीघर की मशीनों में बारिश के पानी से हुए फाल्ट की वजह से विभागीय अफसर तीन से चार दिन में आपूर्ति सुचारू होने की बात कह रहे हैं। वहीं लगातार तीसरे दिन बिजलीघर से आपूर्ति ठप होने के चलते शहरी-ग्रामीण आबादी में हाहाकार मचा है। पेयजल की समस्या के बीच लोगों को किराए पर जेनरेटर मंगवाने पड़े। फसलों की सिंचाई की समस्या के बीच किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार देर शाम मूसलाधार बारिश के साथ तेज रफ्तार से आई आंधी ने जमकर कहर बरपाया था। गुलड़िया, कलक्ट्रेट, अहरोई बिजलीघर के साथ ही उपखंड-एक समेत उपखंड द्वितीय की आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने के बाद अगले दिन किसी तरह आपूर्ति बहाल की गई। आंधी-बारिश की वजह से सबसे ज्यादा अहरोई बिजलीघर की ...