नई दिल्ली, जुलाई 8 -- अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच हुए विवाद के बाद 'अमेरिका पार्टी' का जन्म हुआ है। मस्क की यह पार्टी अमेरिकी राजनीति में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। जिस तरह मस्क ने तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्र में जोखिम उठाकर क्रांतिकारी बदलाव किए, अब वैसा ही प्रयास वह राजनीति में करना चाहते हैं। सर्वेक्षण भी उनके पक्ष में है, जिसके मुताबिक, 65.4 प्रतिशत लोग मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था से असंतुष्ट हैं और बदलाव चाहते हैं। ऐसे में, मस्क के इस प्रयास को 'राजनीतिक स्टार्टअप' कहना गलत नहीं होगा। अगर वह इसमें सफल रहे, तो यह अमेरिकी राजनीति के लिहाज से इतिहास बनाने जैसा होगा, क्योंकि वहां तीसरे दल की संभावना बहुत कम कारगर साबित हुई है। मस्क के पास अपार संसाधन, वैश्विक पहचान और डिजिटल मंच है, जो उन्हें अपने मत...