अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड में फिट इंडिया वीक को उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल शिक्षा निदेशालय की निदेशक प्रो. कुदसिया तहसीन ने स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नायला राशिद के साथ किया। इस अवसर पर छात्रों और कर्मचारियों को फिट इंडिया शपथ दिलाई गई। रिबन ड्रिल और योग नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शारीरिक गतिविधि का महत्व दर्शाया गया। विभिन्न विद्यालयों की बालक और बालिका टीमों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही। बालक वर्ग में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्कूल विजेता रहा, जबकि सैयदना ताहिर सैफुद्दीन स्कूल...