अहमदाबाद, जून 16 -- अहमदाबाद हादसे को चार दिन बीत चुके हैं। ये हादसा कई लोगों को कभी नहीं भूलने वाला दर्द देकर गया है। इस बीच अहमदाबाद के एक फिल्ममेकर के लापता होने से चिंता बढ़ गई है। फिल्ममेकर महेश कलावड़िया, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से जाना जाता है, गुरुवार दोपहर से लापता हैं। उनकी पत्नी हेतल के मुताबिक, महेश उस दिन लॉ गार्डन क्षेत्र में किसी से मिलने गए थे। उनके फोन की आखिरी लोकेशन उस भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के स्थान से मात्र 700 मीटर दूर थी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।एयर इंडिया का प्लेन हुआ था क्रैश गुरुवार दोपहर 1:39 बजे, सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एयर इंडिया का विमान AI-171 मेघनीनगर के एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 242 में से 2...