मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी किशनपुर छिंट निवासी सुरेन्द्र कुमार के पुत्र 24 वर्षीय दीपक कुमार के परिजनों ने मनियारी थाने में पुत्र के गायब होने की शिकायत की है। पुलिस को बताया है कि दीपक अहमदाबाद से 25 जनवरी को साबरमती एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए चला था, मगर बुधवार तक घर नहीं पहुंच पाया है। उसका मोबाईल भी ऑफ बता रहा है। मनियारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला मेरे थाने के अंतर्गत तो नहीं आता है, मगर इसकी सूचना अन्य थानों को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...