नई दिल्ली, जून 13 -- अहमदाबाद प्लेन क्रेश के बाद लोग एयर इंडिया को कोस रहे हैं वहीं वीर दास ने एयरलाइन्स क्रू का सपोर्ट किया है। वीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लिखा है कि यह त्रासदी का समय है लेकिन क्रू के सपोर्ट में हैं क्योंकि वे लोग बहुत अच्छा काम करते हैं। वीर दास ने लिखा है कि वह जल्द ही एयर इंडिया के प्लेन में सफर करेंगे।जल्द ही मिलूंगा वीर दास ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'कई परिवारों के लिए यह एक दुखद दिन है। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। मैं बस क्रू को अपना सपोर्ट देना चाहता हूं। मैंने पूरी जिंदगी एयर इंडिया से ट्रैवल किया है। यह ऐसी एयरलाइन नहीं है जिसमें दिक्कतें ना हों लेकिन मैं जानता हूं कि इसकी क्रू बेस्ट है। समय बताएगा कि इस ट्रैजिक फ्लाइट में क्या हुआ। मैं इमैजिन भी नहीं कर पा रहा हूं कि उन लोगों के लिए इस वक्त अपनी जॉ...