लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ग्राम अहमदनगर में पंच कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापित कर हवन पूजन किया गया और प्रवचन किए गए। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर के बाबा क्लेशहरण प्रांगण में आयोजक जगदीश वर्मा, राजू मिश्रा, रमाशंकर कटियार ने बताया कि कलश यात्रा क्लेशहरण मंदिर से निकली, जिसमें महिलाएं सिर पर पीले कलश लेकर चल रही थी। जो गांव में प्रमुख गलियों में भ्रमण करते हुए पूर्व प्रधान ओमप्रकाश कटियार के यहां पहुंची, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा का समापन क्लेशहणर मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ स्थल पर हुआ। आयोजकों ने बताया कि गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से हवन और शाम छह से आठ बजे तक संगीतमयी प्रवचन होगें। चार फरवरी को पूर्णाहुति कन्याभोज, भंडारे,प्रसाद वितरण क...