सहरसा, मार्च 10 -- सहरसा। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित व्यक्तित्व सत्र को संबोधित करते हुए डा. अरुण कुमार जायसवाल ने कहा आज संसार में जो सारी लड़ाई जो है वह अहंकार की लड़ाई है स्वार्थ की लड़ाई है। सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट बनने के चक्कर में पूरी तरह डिस्ट्रॉय हो गया। अहंकार की तलाश में हमने मौत तलाश लिया। रूस, चीन, अमेरिका, यूके्रन की समस्या है विस्तारवाद। कारण है स्वार्थ स्वार्थ और अहंकार। देवासुर संग्राम में जब जहर निकला किसी ने क्रेडिट नहीं लिया पर जब अमृत निकला तो देवता और असुर दोनों क्रेडिट लेने के लिए तर्क देने लगे, झगड़ा करने लगे। मूल बात है कि ईश्वर की धारणा करें। क्योंकि भगवान का भी अंत नहीं है और संसार का भी अंत नहीं है। वहीं उन्होंने कहा आगामी 13 मार्च को शक्तिपीठ में होली मिलनसमारोह होगा। जिसमे-नृत्य संगीत, नाटक एवं होलिका दह...